अगराज़ व मक़ासिद
मदरसा महमूदिया के अगराज़ व मक़ासिद
- क़ुरआन करीम को तजवीद व किरात के साथ तालीम का इंतज़ाम करना
- छात्रों को दुनयावी और दीनी तालीम के साथ साथ उस्वाए नबी अकरम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के तर्ज़ पर छात्रों की तरबियत करना
- इसार व क़ुरबानी के साथ एहसास और ज़िम्मेदारी पैदा करना
- ग़रीब छात्रों की मुफ्त शिक्षा व रहने खाने का इंतज़ाम करना
- मुस्लिम माहौल से जहालत व खुवानदगी और मग़रिब परस्ती को दूर करके इस्लामी तालीमी तरबियत को आम करना
- समय समय पर मुसलमानों के सामने आने वाले हालातो और मसाइल की रही रहनुमाई करना साथ ही साथ उलमा अकबरीन की वाज़ और तक़रीरों से आम लोगों में दीनी अहमियत और ग़ैरत पैदा करना