विभाग व कोर्स
मदरसा महमूदिया के शिक्षा विभाग
हिफ़्ज़ क़ुरआन करीम
यह विभाग मदरसा महमूदिया का बड़ा अज़मत वाला विभाग है जिसमें इस साल 45 छात्र शिक्षा हासिल कर रहे हैं जिन्हें 3 कौशल अध्यापक की खिदमत हासिल है हिफ़्ज़ कक्षा के छात्रों के लिए उर्दू व इमला लिखना जरूरी है छात्रों की तकरीरी सलाहियतयो को उजागर करने के लिए अंजुमन तक्वियातुल कलाम का भी इंतजाम है
तजवीदुल किरात
यह विभाग मदरसा महमूदिया का वह बुनियादी विभाग है जिसमें उर्दू अव्वल से लेकर फ़ारसी तक के सभी छात्रों के लिए तजवीद व तरतीलन अभ्यास कुरान करीम जरूरी है जिसके लिए दो कौशल अध्यापकों की खिदमत हासिल है छात्रों की सलाहियतों को उजागर करने के लिए बज़्म सौतल क़ुरान का हर हफ्ते एक प्रोग्राम होता है और सालाना एक बड़ा प्रोग्राम किया जाता है जिसके अंदर माहिर कुर्रा किराम को बुलाया जाता है और इस साल इस विभाग में कुल 86 छात्र शिक्षा हासिल कर रहे हैं
दीनियात व फ़ारसी
यह विभाग मदरसे का नायाब विभाग है जिसमें इस साल 99 छात्र अपनी तालीमी प्यास बुझा रहे हैं जिन्हें 5 अनुभवी अध्यापकों की खिदमत हासिल है कक्षा दीनियात के लिए दरस्यात का मुकम्मल इंतजाम है और मुताले के लिए फिदा ए मिल्लत लाइब्रेरी और तकरीर सलाहियतों को उजागर करने के लिए अंजुमन तक्वियातुल इस्लाम का बेहतरीन इंतजाम है
मकातिब विभाग
मदरसा महमूदिया ने 1420 हिजरी से पिछड़े व बेदीनी इलाकों में मकातिब का सिलसिला भी जारी कर रखा है इसलिए इस वक्त मदरसे की निगरानी में कुल 20 मकातिब चल रहे हैं जिनमें फिलहाल 613 छात्र व छात्राएं बुनियादी तालीम हासिल कर रहे हैं
अंग्रेजी व कंप्यूटर कोर्स
यह कोर्स मदरसे का वह लाजमी और अनिवार्य कोर्स है जिसमें प्रारंभिक कक्षा इंफाल से लेकर फ़ारसी तक सभी छात्र व छात्राओं के लिए अंग्रेजी व कंप्यूटर की शिक्षा हासिल करना जरूरी है जिसके लिए एक अनुभवी अध्यापक की खिदमत हासिल है अंग्रेजी जबान में छात्रों की सलाहियत ओं को उजागर करने के लिए साप्ताहिक प्रोग्राम का भी इंतजाम होता है और सालाना प्रोग्राम में माहिर लेक्चरार को बुलाया जाता है और इस साल इस कोर्स में 31 छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं
मिडिल स्कूल
यह विभाग दुनियावी तालीम का विभाग है जिसमें कक्षा इत्फ़ाल से लेकर कक्षा फारसी तक के सभी छात्र छात्राओं के लिए यह तालीम हासिल करना जरूरी है जिसके लिए सात मास्टर बड़ी मेहनत और लगन के साथ कार्य कर रहे हैं छात्रों की मालूमात में इजाफा करने के लिए एक पुस्तकालय का भी बंदोबस्त है छात्रों की शिक्षा के पैमाने को जांचने के लिए अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षाओं का इंतजाम है इस साल इस विभाग में दाखिला लेने वाले छात्रों की संख्या 181 है जो इस शिक्षा से परवान चल रहे हैं