परिचय

मदरसा महमूदिया ताज्वीदुल कुरआन

आपका यह इदारा एक मशहूर व मारूफ इदारा है जिसने इतनी कम उम्र में बानी मोहतरम की मुकम्मल और मुसलसल तवज्जो और कार्यकर्ताओं की जद्दोजहद की बदौलत तरक्की की कई मंजिलें तय की हैं और खासतौर पर तजवीद व किरात और हिफ़्ज़ की कक्षाओं में नुमाया तरक्की हासिल की है जिसकी खुली तस्वीर राष्ट्रीय सतह पर होने वाले कुरान करीम के मुकाबले हैं जिनमें इस इदारे के छात्रों ने अहम रोल अदा किया है
कक्षा इत्फ़ाल, कक्षा दीनियात, तजवीद व किरात, हिफ़्ज़ क़ुरआन करीम, फ़ारसी, अरबी अव्वल, मिडिल क्लास तक हिंदी स्कूल और अंग्रेजी व कंप्यूटर कोर्स का बेहतरीन इंतजाम है इन कक्षाओं की तालीमी सतह को बढ़ाने के लिए और छात्रों की इल्मी प्यास बुझाने के लिए १३ कुशल और अनुभवी अध्यापकों इस इदारे को अपनी खिदमत दे रहे हैं

आगे पढ़ें

नमाज़

नमाज़ अपने निश्चित समय में हर मुसलमान मर्द औरत पर फ़र्ज़ है नमाज़ ही जन्नत कि चाबी है

रोज़ा

रोजेदार का सोना इबादत और उसकी ख़ामोशी तस्बीह करना और उसकी दुआ कबूल और उसका अमल मकबूल होता है

ज़कात

रसूलुल्लाह सo ने फ़रमाया : "जो कोम ज़कात से इंकार करती है अल्लाह ताला उसे भूक और सूखा में ग्रस्त कर देता है"

हज

जो मनुष्य हज के लिए चला और रस्ते में उसकी मृत्यू हो गई उसके लिए कयामत के दिन तक हज करने का सवाब लिखा जायेगा

मदरसे के

मुख्य कार्य

इस्लामिक शिक्षा

अल्हम्दुलिल्लाह शोबा इतफाल शोबा तह्फीज़ुल क़ुराआन शोबा तजवीद व किरात और अन्य शोबो में कयाम व ताम के साथ मेह्मनाने रसूल स० की दीनी तालीम का बेहतरीन इंतजाम है

विस्तृत

मिडिल स्कूल

मदरसे के ज़ेरे एहतमाम राजिस्थान एजुकेशन बोर्ड से मान्यता प्राप्त एक मिडिल स्कूल का भी इंतजाम किया गया है हिन्दी इंग्लिश जोग्रफी व साइंस इत्यादी की भी बेहतरीन तालीम होती है

विस्तृत

सामाजिक कार्य

दीनी तालीम व असरी तालीम के साथ साथ मदरसे के ज़ेरे अह्तमाम उम्मते मुस्लिमा और मखलूके खुदावंदी के लिए मोका बमोका रिफाही उमूर भी अंजाम दिए जाते है

विस्तृत
मदरसे के

शैक्षिक विभाग

तहफीजुल कुरान का विभाग

यह विभाग मदरसा महमूदिया का अति महत्वपूर्ण विभाग है जिसमें इस साल 40 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जिन्हें 3 माहिर अध्यापक की खिदमात हासिल है हिफज़ की कक्षा के विद्यार्थियों के लिए उर्दू इमला नवीसी लाजिम है विद्यार्थियों की तकरीरी सलाहियतो को उजागर करने के लिए अंजुमन तक्वियातुल कलाम का माकूल इंतजाम है ۔

तजवीद व किरात का विभाग

यह विभाग मदरसा महमूदिया का वह बुनियादी विभाग है जिसमें उर्दू अव्वल से लेकर फारसी तक सभी विद्यार्थियों के लिए तजवीद व तरतीलन मश्क़ कुरान करीम जरूरी है जिसके लिए दो माहिर अध्यापक की खिदमात हासिल हैं विद्यार्थियों की सलाहियतों को उजागर करने के लिए बज़में सूरत-उल-कुरान का हर सप्ताह इनइक़ाद होता है और सालाना एक आखरी प्रोग्राम भी किया जाता है जिसके अंदर माहिर व फनी क़ुर्रा-ए-किराम को बुलाया जाता है और इस साल इस विभाग में कुल 86 विद्यार्थी शरीक रहे हैं

दीनियात व फारसी का विभाग

यह विभाग मदरसे का नायाब विभाग है जिसमें इस साल 99 विद्यार्थी अपनी शिक्षा रुपी पियास को बुझा रहे हैं जिन्हें 5 अध्यापक की खिदमात हासिल है दिनियात की कक्षा के लिए शिक्षा का पूरा इंतजाम है और पढ़ने के लिए फिदा ए मिल्लत लाइब्रेरी और तकरीरी सलाहियतों को उजागर करने के लिए अंजुमन तक्वियतुल कलाम का एक बहुत अच्छा इंतजाम है

मिडिल स्कूल का विभाग

यह विभाग मदरसे का स्कूली विभाग है जिसमें नर्सरी से लेकर फारसी तक के सभी विद्यार्थियों के लिए स्कूली शिक्षा जरूरी है जिसके लिए 7 अध्यापकों की खिदमात हासिल है विद्यार्थियों की मालूमात में बढ़ोतरी के लिए एक लाइब्रेरी का भी बंदोबस्त है विद्यार्थीयों के मेयार को परखने के लिए अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा जरूरी है इस साल इस विभाग में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या 181 हैं जो स्कूली शिक्षा से परवान चढ रहे हैं

FCRA / 12AA / 80G

All The Donations Are Exempted Under U/S 80-G Of IT Act VIDE CIT. JAIPUR Certificate No. AAEAM7050P 08/2017-18/S-365/80G

F.C.R.A.

F.C.R.A. (P-2)

12AA

80G

फ़ोटो गेलरी




अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद