आईना मदरसा
मदरसा महमूदिया एक नज़र में
- संस्था का नाम मदरसा महमूद तजहिद-उल-कुरान
- पता शेरपुर ओजलान, पोखरण तहसील, जैसलमेर जिला
- स्थापना 1420 हिजरी मुताबिक़ 1999 इ0
- संस्थापक आरिफ बिल्लाह हजरत मौलाना कारी मुहम्मद अमीन साहिब दामत बरकातुहुम
(प्रधानाचार्य दारुल उलूम पोकरण,
अध्यक्ष जमीयत उलेमा राजस्थान और अध्यख राब्ता मदरसा इस्लामिया राजस्थान) - सरपरस्त हज़रत मौलाना मुफ्ती मोहम्मद अमीन साहब उस्ताद हदीस दारुल उलूम देवबंद
- शिक्षा कक्षा इत्फ़ाल, कक्षा दीनियात, तजवीद व किरात, हिफ़्ज़ क़ुरआन करीम, फ़ारसी, अरबी अव्वल,
मिडिल क्लास तक हिंदी स्कूल और अंग्रेजी व कंप्यूटर कोर्स - इमदादी छात्र310
- गैर इमदादी छात्र 49
- कुल छात्र व छात्रा359
- अध्यापक व स्टाफ33
मदरसे से अलग अलग कक्षाओं से उत्तीर्ण छात्र
- मदरसे में १४२० हिजरी सी १४४० हिजरी तक नाज़राह क़ुरान करीम मुकम्मल करने वाले छात्रों की कुल संख्या २३५ है
- क़ुरआन करीम हिफ़्ज़ करने वाले छात्रों की कुल संख्या ५६ है
- मदरसे के पाठ्यक्रम को पूरा करके दारुल उलूम पोकरण के आलमियत विभाग में प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या ४२ है जिनमे ४ खुशनसीब छात्र तो आलिम बन कर मदरसे में अपनी खिदमत दे रहे हैं और कक्षा किरात से ५ छात्र अपनी किरात की शिक्षा पूरी करके वो अपने ख़ास लहज़े में क़ुरआन करीम की खिदमत करने में वयस्त हैं और एक छात्र दारुल उलूम देवबंद में मुफ़्ती की पढ़ाई कर रहा है और तक़रीबन २१ छात्र मादरे इल्मी दारुल उलूम पोकरण मैं शिक्षा हांसिल कर रहे हैं